इस जर्नल में उन्हीं आलेखों पर प्रकाशन हेतु विचार किया जाएगा जो सर्वथा मौलिक होंगे, साथ ही लेखक द्वारा प्लेगरिज्म (साहित्यिक चोरी) से वंचित होने का घोषणा-पत्र संलग्न होगा।
इस जर्नल में प्रकाशनार्थ जो भी आलेख लेखकों द्वारा प्रेषित किए जाएं, वे यह सुनिश्चित कर लें कि आलेख का कोई भी अंश या हिस्सा प्रकाशन के पूर्व या पश्चात कहीं भी छपा हुआ न हो ।
हमारे पास जो भी शोधालेख आते हैं,उन्हें हम अपने पीयररिव्यूवर के पास भेजते हैं। उनके द्वारा सुझाव सहित वापस आए हुए लेख को हम दूसरे पीयर रिव्यूवर के पास भेजते हैं।दूसरे पीयर रीव्यूवर के पास से भी वापस आए हुए लेख के बाद जो सुझाव आता है,उसका पालन करने के पश्चात उस लेख को छापने पर विचार करते हैं।